Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर: ओपी प्रभारी का हत्यारोपी गिरफ्तार:नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

समस्तीपुर:नालंदा की चिकसौरा पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के सरगना संटू कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। संटू पर समस्तीपुर में मवेशी चोरी के दौरान पुलिस से मुठभेड़ में ओपी प्रभारी की हत्या का भी आरोप है। पुलिस को चकमा देकर वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आखिरकार चिकसौरा पुलीस ने संटू को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। संटू मूलतः चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का रहने वाला है।

 

चिकसौरा थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि संटू की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। लेकिन संटू पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरोह के अन्य सदस्य पकड़े जा चुके थे। लेकिन संटू पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। मवेशी चोर संटू पर इसके अलावे चिकसौरा थाना चोरी,आर्म्स एक्ट एव मारपीट के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था।

 

क्या थी घटना

 

14 अगस्त की मध्य रात्रि को मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव को मवेशी तस्करों की खबर मिली थी। इसके बाद नंद किशोर ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को एक ट्रक और पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद नंद किशोर यादव ने पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अगली जगह छापेमारी करने के लिए निकले।

 

इसी दौरान उजियारपुर थाना के सहबाजपुर के पास पहले से 5 से 10 की तादाद में अपराधी हथियार के साथ तैयार थे। जहां अपराधियों के साथ उनकी मठभेड़ हो गई। इस दौरान नंद किशोर यादव के सिर में सामने से गोली लग गई। इसके बाद बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें पटना भेजा गया लेकिन बाद में वह शहीद हो गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!