Wednesday, January 22, 2025
Patna

नाबालिग के साथ दुष्कर्म…सड़क किनारे बेहोश पड़ी थी,कहा- गर्भपात के दौरान बिगड़ी तबीयत, तो फेंक दिया

पटना।गया में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में नाबालिग को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जयप्रभा अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है। वह बेलागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती थी। पूरा मामला जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र का है, जहां बेहोशी की हालत में पड़ी नाबालिग की सूचना, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल में एडमिट करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है।

 

 

‘बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया’

 

थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि काम के दौरान उसके साथ यौन शोषण होने लगा। वह गर्भवती हो गई। तीन माह के गर्भ ठहरने के बाद उसे शनिवार की रात गर्भपात के लिए चाकन्द स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति और भी खराब हो गई। इस दौरान उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के मां के बयान पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। आवेदन मांगा गया है। वहीं पीड़िता को पुलिस सुरक्षा में रखा जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!