Friday, January 10, 2025
Samastipur

Vivah Muhurat 2024 list; 2024 में कब-कब बजेगी शहनाई, यहां देखें शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

Vivah Muhurat 2024 list;समस्तीपुर।समाज के हर वर्ग का ध्यान साल में पड़ने वाले वैवाहिक लग्न मुहूर्त पर विशेष होता है। मकर-संक्रांति के दूसरे दिन से लग्न प्रारंभ हो रहे हैं। इस साल 2024 में कुल सात महीने में 73 दिन वैवाहिक योग्य लग्न मुहूर्त आचार्यों ने बताए हैं। उनमें विशेष यह कि साल की शुरुआत के तीन महीने में ही आधे से अधिक यानी 38 दिन लग्न मुहूर्त के हैं।

 

 

ग्रीष्मकालीन लग्न मुहूर्त काफी कम हैं। अप्रैल में 10 और जुलाई में नौ वैवाहिक योग्य लग्न मुहूर्त बताए जाते हैं। बाकी 16 लग्न मुहूर्त नवंबर-दिसंबर में हैं।बता दें कि हिंदू सनातन धर्म में वैवाहिक मुहूर्त तिथि का विशेष महत्व है। बगैर शुभ मुहूर्त के लोग विवाह कार्य का संपादन नहीं करते। इसकी गणना में वैवाहिक जोड़ों के जन्म फलादेश और राशि नाम को आधार में रखकर तिथि, वार व ग्रहों के प्रकार का ज्योतिषियों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है।

 

क्या कहते हैं कर्मकांडी पंडित ?

कर्मकांडी अमरेंद्र कुमार शास्त्री उर्फ साहेब पंडित बताते हैं कि बक्सर में फलादेश की गणना करते समय वाराणसी पंचांग का सहारा लिया जाता है। नक्षत्र की गणना में जब कभी गुरु और शुक्र अस्त होते हैं, तो उसमें कोई भी मांगलिक कार्य और विवाह नहीं किया जाता है। चातुर्मास के दौरान भी जब भगवान श्रीहरि विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा को चले जाते हैं, तब भी कोई मांगलिक कार्य संपन्न नहीं किए जाते।

 

ग्रीष्मकालीन लग्न मुहूर्त कम क्यों?

14 मार्च से प्रारंभ हो रहे खरमास के बाद 18 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन तो वैवाहिक लग्न मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। लेकिन 10 दिन बाद 29 अप्रैल को शुक्र अस्त हो जा रहे हैं। इसके कारण वैवाहिक लग्न मूहूर्त पर विराम लग जा रहा है। वहीं, 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस दिन से चार महीने के लिए चातुर्मास प्रारंभ हो जा रहा है। हिंदू शास्त्र के अनुसार इन चार महीनों में कोई भी मांगलिक कार्य करने का विधान नहीं है।

 

2024 के वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें

माह वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें

जनवरी  16, 17, 18, 20, 21, 22 एवं 27 से 31 तक

फरवरी 1 से 8 तक व 12, 13, 14, 17, 18, 19, एवं 23 से 27 तक

मार्च 1 से 7 तक एवं 11, 12 को

अप्रैल 18 से 26 तक एवं 28 तारीख को

जुलाई 9 से 17 तारीख तक

नवबंर 17, 18, एवं 22 से 26 तक

दिसबंर 2 से 5 तक एवं 9, 10, 11, 13, 15 को”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!