Sunday, January 12, 2025
Patna

वाणिज्य की दूसरी टॉपर मानसी बनना चाहती सीए,लोगो ने दिया बधाई

पटना।मुजफ्फरपुर | वाणिज्य संकाय से दूसरा स्थान लाने वाली एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा मानसी कुमारी के पिता अनिल कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं। उसकी मां आराधना देवी गृहिणी हैं। उसने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है। उसने बताया कि उसके पिता उसकी पढ़ाई के लिए काफी स्ट्रगल करते हैं। वह आगे चल कर सीए की तैयारी करेगी।

 

 

आर्ट्स संकाय से शाहजहां खातून के साथ दूसरे स्थान पर काबिज अब्दुल काजिम गरीब परिवार से आता है। उसके पिता अब्दुल कयूम अंसारी टेलर हैं।

 

उसकी मां सजदा खातून गृहिणी है। अब्दुल काजिम ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है। उसने बताया कि सिविल सर्विसेज में जाकर अपने माता पिता की परेशानी दूर करेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!