Mahashivratri: 500 सीढ़ियां लांघकर शिवभक्त पहुंचते हैं सोमनाथ मंदिर,जुड़ी है बेहद रोचक मान्यता
पटना।Mahashivratri 2024:राजगीर। विश्व सनातनी भूमि में परम धार्मिक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर के पंच पहाड़ियों में शुमार, वैभारगिरी पर्वत स्थित महाभारतकालीन बाबा सोमनाथ सिद्धनाथ महादेव मंदिर का महत्व अलौकिक हो जाता है।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस मंदिर में भव्य तैयारियां की जाती है। जहां महारूद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान आदि का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए शिवभक्त पूजा सामग्रियों के साथ कठिन चढ़ाई कर, महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या में हीं यहां पहुंच जाते हैं। और रतजगा भी करते हैं।
पूजा-अर्चना के दौरान भजन कीर्तन के साथ महाप्रसाद का भंडारा भी होता है। वहीं अनेक सिद्धि प्राप्त साधु-संत भी यहां अनुष्ठान करते हैं।वहीं पर्यटक थाना सह पुलिस स्टेशन राजगीर महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह शिव-पार्वती विवाह समारोह सह बारात और महाप्रसाद भंडारे के रूप में प्रीतिभोज का भी आयोजन होता है।
बैद्यनाथ धाम से कम नहीं है महात्म्य
मंदिर का महात्म्य बाबा नगरी देवघर से कम नहीं है। देवघर से लौटने वाले शिवभक्त एक बार इस मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक अवश्य करते हैं। मंदिर की अलौकिक महिमा शिवभक्तों को यहां खींच लाती है।मंदिर तक पांच सौ 61 सीढ़ियों को लांघकर पहुंचा जा सकता है। जो शिव के अनन्य भक्त रहे राजा जरासंध और शिव के बीच की भक्ति की अनेक गाथाओं को समेट रखा है।
महाभारत काल से जुड़ी है मान्यता
इस मंदिर का इतिहास युगों के आधार पर इस मंदिर को अलौकिक और मनोवांछित बताया गया है। जिसमें सम्राट जरासंध के पिता राजा बृहद्रथ ने संतान रत्न की चाह में इस पर्वत पर बाबा सोमनाथ महादेव शिवलिंग की स्थापना की थी और फिर भगवान शिवकृपा से जरासंध के अनोखे जन्म की कहानी भी इसी मंदिर से जुड़ा है।
इसी पर्वत पर स्थित वेलवाडोल नामक सरोवर मे प्रतिदिन स्नान कर वे शिव की पूजा अर्चना किया करते थे। जरासंध हमेशा इस मंदिर में पूजा के बाद ब्राह्मणों को मुंहमांगा दान दिया करते थे।जरासंध के इस परंपरा से अवगत रहे महाभारतकाल में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन तथा भीम के साथ ब्राह्मण वेश मे इनसे द्वंद्व युद्ध की इच्छा इसी शिवालय के समक्ष जाहिर की थी। अनेक कथाएं इस शिवालय ने स्वयं में समेट रखा है। जिन्हें यहां समाहित कर पाना कठिन है।
कभी हिमालय के नागा साधुजन भी करते थे अनुष्ठान
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. धीरेन्द्र उपाध्याय बताते हैं कि वर्षों पूर्व हिमालय के नागा साधुजन तथा तांत्रिक इस मंदिर में आकर रात के समय सिद्धी प्राप्ति के लिए अनुष्ठान किया करते थे।इस मंदिर के प्रधान पुजारी श्रवण उपाध्याय बताते हैं कि यह मंदिर शिवभक्तों की महान आस्था का केंद्र है। महाशिवरात्रि के अवसर पर काफी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने सैकड़ों सीढ़ियां लांघ कर यहां पहुंचते हैं।”