समस्तीपुर;पेट्रोल पंप कर्मी से 4 लाख की लूट:बैंक में जमा करने जा रहा था रुपये
समस्तीपुर में बदमाशों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से 4 लाख रुपए लूट लिए। कर्मी बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाश आये और लूट कर फरार हप गये। घटना जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के बलुआहा बाबा स्थान के पास हुई है। वही, सूचना मिलने पर रोसरा और शिवाजी नगर की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
बताया गया कि पेट्रोल पंप कर्मी अमरकांत राय शिवाजीनगर के गलगल चौक स्थित पेट्रोल पंप से अकेले ही बाइक पर सवार होकर रुपए जमा करने के लिए सेंट्रोल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा ऐरौत गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है। जो एक ही काले रंग की प्लसर बाइक पर सवार होकर रोसड़ा की ओर आये थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश खानपुर की ओर फरार हो गए।
घटना के संबंध में पीड़ित कर्मी अमरकांत ने बताया कि वह दिन के करीब 12 बजे पेट्रोल पंप से करीब 4 लाख रुपए लेकर अकेले ही बाइक से सीबीआई के एरौत शाखा में जमा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बलुआहा के पास रोसड़ा की ओर एक काले रंग की प्लस बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया। और हथियार के बाल पर बाइक की डिक्की में रखा रुपए से भरा बैग छीन लिया।लूट के दौरान एक बदमाश बाइक स्टाट रखे हुए था जबकि दो बदमाश हाथ में पिस्टल लिए हुए थे। लूट की घटना के बाद तीनों खानपुर की ओर फरार हो गए। बाद में इन्होंने शोर मचाया। तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
शिवाजीनगर व रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंच शुरू की जांच
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा थाने के साथ ही शिवाजीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। गांव में घटना स्थल के पास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, पुलिस की एक टीम बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है। इलाके में लगी पुलिस की सीमा को सील कर दिया गया है।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। पेट्रोल पंपकर्मी द्वारा बताए गए बदमाशों के भागने की दिशा में पुलिस की टीम को लगाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।