लोकसभा इलेक्शन की डुगडुगी बजते ही एक्शन में आई बिहार पुलिस, इस जिले में वाहन चेकिंग में 10 लाख रुपये जब्त
समस्तीपुर।दरभंगा। लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही जिला प्रशासन और जिला पुलिस की गठित टीम मोटी रकम की खोज में जुट गई है। रविवार को बहादुरपुर और मब्बी ओपी क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली चेकपोस्ट के पास एक चार चक्का वाहन से पांच लाख रुपये जब्त किए गए। सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। राशि कहां से लाई और कहां लेकर जा रहे थे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।वहीं मब्बी ओपी क्षेत्र स्थित दिल्ली मोड़ के निकट स्टैटिक निगरानी दल के दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में चलाए गए चेकिंग अभियान में एक कार से पांच लाख रुपये जब्त किए गए।
बताया गया कि कार सवार मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। वे जयनगर जा रहे थे। कार सवार दो लोगों से सघन पूछताछ हुई। दोनों ने बताया कि मजदूर को पेमेंट करने के लिए जयनगर जा रहे थे। पुलिस सत्यापन में जुटी है।
आरोपित की तलाश में मुजफ्फरपुर पहुंची यूपी पुलिस
साइबर फ्राड के मामले में यूपी पुलिस रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। यहां काजीमोहम्मदपुर थाने में कागजी प्रक्रिया की। इसके बाद काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस के सहयोग से सादपुरा व नीम चौक इलाके में छापेमारी की। हालांकि नाम व पता सही नहीं होने के कारण आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।यूपी के आगरा से आई साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बताया कि उनके यहां साइबर फ्राड का एक मामला दर्ज हुआ था। जांच में इसका तार मुजफ्फरपुर से जुड़ा। इसके बाद टीम वैज्ञानिक जांच के आधार पर आरोपित की तलाश में शहर में पहुंची।
काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया साइबर फ्राड के मामले में यूपी पुलिस आई थी। कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि नाम-पता गलत होने के कारण आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद टीम थाने में नोटिस तामिला कराकर वापस लौट गई।”