Sunday, January 12, 2025
New To India

Lok Sabha Election 2024 : 7 चरणों में लोकसभा चुनाव, 4 जून को मतगणना,बिहार में 19 अप्रैल से शुरुआत

Lok Sabha Election 2024 :नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव की तिथियों का शनिवार को ऐलान किया गया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. 4 जून को मतगणना का कार्य होगा. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल और तीसरा चरण 7 मई को चुनाव होगा. चौथे चरण में  13 मई, पांचवे चरण में  20 मई, छठे चरण में  25 मई और सातवें चरण में  1 जून को मतदान होगा. वहीं आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव सम्पन्न होंगे. साथ ही देश के 26 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होंगे. सभी 26 क्षेत्रों में लोकसभा चुनावों के साथ ही उप चुनाव होंगे. ये क्षेत्र देश के अलग अलग राज्यों में होंगे. वहीं लोकसभा, विधानसभा और उप चुनाव सभी के नतीजे 4 जून को आएंगे.

 

 

 

 

राजीव कुमार ने कहा कि भौगोलिक, सांस्कृतिक रूप से विविध इस देश के सबसे बड़े चुनाव के लिए हमने दो वर्ष तक तैयारी की है। हमारे पास 97 करोड़ मतदाता हैं। यह संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुल मतदाताओं से कहीं ज्यादा है। हमारे पास 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं, जिनकी जिम्मेदारी डेढ़ करोड़ लोगों के पास होती है। 55 लाख ईवीएम हैं। चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है। पिछले 11 चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं। अदालती मुकदमे कम हुए हैं।

 

 

राजीव कुमार ने कहा कि “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि 543 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए हमने पिछले एक साल में नए वोटरों को जोड़ने पर बहुत मेहनत की है। इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता होंगे। 20 से 29 साल उम्र के 19.74 करोड़ मतदाता होंगे। 82 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!