Saturday, January 11, 2025
Begusarai

बरौनी रिफाइनरी में रिसाव का मॉक ड्रिल, 45 मिनट में आपदा पर नियंत्रण

बेगूसराय।आनसाईट आपदा मॉक ड्रिल के तहत बरौनी रिफाइनरी में एमएस टैंक नंबर 255 – पुल फायर से रिसाव पर आयोजित की गई थी। आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाडिय़ां टैंक 255 के पास घटना स्थल पर पहुंचीं। ड्रिल सुबह 10:04 बजे शुरू की गई। लेवल 1 (बड़ी आग) का सायरन 10:13 बजे बजाया गया, जब पहली बार में भी स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सका।

 

इसके बाद, स्थिति में और वृद्धि होने पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख के परामर्श के बाद सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा आनसाईट आपदा घोषित की गई और लेवल -2 (ऑनसाइट) आपदा सायरन 10:25 बजे बजाया गया और ईआरडीएमपी के अनुसार तुरंत आपातकालीन आपदा प्रबंधन टीम कार्रवाई में आई। बिना किसी जान-माल के नुकसान के अंततः स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।

 

उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग 11:01 बजे नियंत्रित किया गया और स्थिति का आकलन करने के बाद सीधे तौर पर ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। ड्रिल में एचयूआरएल और एनटीपीसी बरौनी के पारस्परिक सहायता भागीदारों के अग्निशमन वाहनों ने भी भाग लिया।

 

 

डीब्रीफिंग सत्र आपातकालीन नियंत्रण केंद्र में आयोजित किया गया था और सत्र की अध्यक्षता सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने की थी। डी-ब्रीफिंग सत्र बहुत अधिक इंटरेक्टिव था और वास्तविक घटना के मामले में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आए सभी अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बरौनी रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन टीम का नेतृत्व समग्र आपदा समन्वयक, सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!