खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन पर बने गति शक्ति कार्गो टर्मिनल सहित पीएम मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं शिलान्यास
समस्तीपुर ।सोनपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण दिनांक 12 मार्च 2024 को किया जा रहा है। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा आज मंडल कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि सोनपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर 1178 करोड रुपए से अधिक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास/ शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 12 मार्च को होने जा रहा है।
सोनपुर मंडल में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है।
1. खुदीराम बोस पुसा स्टेशन पर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का राष्ट्र को समर्पण ।
2. हरौली फतेहपुर में नवनिर्मित हरौली फतेहपुर माल गोदाम तथा निर्मित वैशाली माल गोदाम का राष्ट्र को समर्पण ।
3. अक्षयवट राय नगर में नवनिर्मित अक्षयवट राय नगर माल गोदाम का राष्ट्र को समर्पण ।
4. मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट से तुर्की स्टेशन के नव निर्मित माल गोदाम तथा नवनिर्मित मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट का राष्ट्र को समर्पण ।
5. हाजीपुर – सुगौली नई रेल लाइन का राष्ट्र को समर्पण।(लागत ₹1155 करोड़) तथा
*सोनपुर मंडल के 13
स्टेशनों पर 65 लख रुपए
की लागत से OSOP (वन
स्टेशन वन प्रोडक्ट) स्टॉल
का लोकार्पण जिसमें
शामिल हैं*
1. हाजीपुर, सेमापुर, नारायणपुर ,पसराहा ,महेशखूंट, मानसी, खगड़िया नवगछिया ,साहेबपुर कमाल, बरौनी, दलसिंहसराय ,सोनपुर तथा दिघवारा ।
2. बेगूसराय से नवगछिया, साहेबपुर कमाल तथा बरौनी जंक्शन के वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का राष्ट्र को समर्पण।
3. महेशखूंट से सेमापुर, नारायणपुर, पसराहा, मानसी तथा खगड़िया वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉलों का राष्ट्र को समर्पण।
4. पारुखास से नवनिर्मित वैशाली -सुगौली रेल लाइन तथा हाजीपुर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का राष्ट्र को समर्पण।
5. मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट से नवनिर्मित तुर्की माल गोदाम तथा नवनिर्मित मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट का राष्ट्र को समर्पण ।
6. अक्षयवट राय नगर स्टेशन से नवनिर्मित अक्षयवट राय नगर माल गोदाम का राष्ट्र को समर्पण। (लागत 8 करोड़)
7.हरौली फतेहपुर से नवनिर्मित
हरौली फतेहपुर माल गोदाम
तथा वैशाली माल गोदाम
का राष्ट्र को समर्पण।
8. खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन से अडानी एग्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, समस्तीपुर का राष्ट्र को समर्पण। (लागत 120 करोड़ )