Tuesday, January 14, 2025
Dalsinghsarai

विद्यापतिनगर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ

दलसिंहसराय. विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के पार्श्व में आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव को लेकर रविवार को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गयी।

 

 

 

गायत्री परिवार, मऊ बाजार की ओर से आयोजित इस महायज्ञ के दरम्यान गायत्री मंत्र ‘ऊं भुर्व भूर्भवस्व ’ की भक्तिमय सुरलहरियों के बीच निकली कलश यात्रा सह शोभा यात्रा में शामिल 1100 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने पारंपरिक भक्तिमय धुनों के साथ मड़वा ढाला, लगड़ा ढाला, शेरपुर चांदनी चौक होते हुए मऊ बाजार से गंगा नदी की सहायक वाया नदी के अखाड़ा घाट तट से पवित्र गंगाजल कलश में भरकर यज्ञशाला पहुंची। जहां शांति कुंज हरिद्वार से पधारे परिब्राजकों ने सभी कन्याओं व महिलाओं के साथ पृथ्वी पूजन वैदिक मंत्रोचार के बीच कराया।

 

 

 

यज्ञ समिती के सुरंजन जायसवाल उर्फ राजू चौधरी व दिलीप चौधरी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के दौरान हरिद्वार से पधारे आचार्य, परिब्राजकों की मंडली द्वारा कथा- प्रवचन,हवन यज्ञ, दीप यज्ञ सहित विभिन्न संस्कारोत्सव कराये जायेंगे। मौके पर गायत्री परिवार, मऊ बाजार के राजू चौधरी,दिलीप चौधरी,रणधीर साह, देवेश दीपंकर,अर्जुन साह, ऋतिक रौशन, सुमित कुशवाहा, शंभू सोनी, अमर साह उर्फ फोटे भाई, अमर दास, पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू, पदमाकर सिंह लाला,संजय साह, नवीन साह, हरिहर साह, पप्पू साह, विजय साह आदि मौजूद रहे। शोभा यात्रा में घोड़ा, बैंड बाजा सहित हजारों लोगों की उपस्थिति दिव्यमान छटा प्रतिबिंबित कर रही थी। इधर गायत्री मंत्र से पूरा इलाका भक्तिमय व मंत्रों से गुंजायमान बन गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ स्थल पर जुटी रहीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!