Monday, January 6, 2025
Begusarai

बेगूसराय में दारोगा की पिटाई, दो गिरफ्तार:शराब के नशे में किया था हमला

बेगूसराय जिले में बीते रात मुफ्फसिल थाना के SI के साथ मारपीट करने वाले दोनों युवकों को आज मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। उसके बाद दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान हरदिया निवासी विजय यादव और सुशील कुमार के रूप में हुई है।

 

जाति सूचक गाली देने का आरोप

 

घटना के संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि सूचना मिली कि हरदिया में दो युवक शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम दारोगा अशोक पासवान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। वहां विजय यादव एवं सुशील यादव शराब के नशे में खूब उत्पात मचा रहे थे और SH-55 पर यातायात बाधित कर रखा था। पुलिसकर्मी जाम को हटाने लगे तो विजय यादव और सुशील कुमार ने दारोगा अशोक पासवान पटक कर पिटाई कर दी। जिसमें वर्दी भी फट गई।

 

किसी तरह से दारोगा को बचाकर दोनों हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नेम प्लेट पढ़कर जाति सूचक गाली गलौज भी किया गया है। इसके मद्देनजर सुसंगत धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!