Saturday, January 11, 2025
Patna

समस्तीपुर;सीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में,जायेगा जेल

समस्तीपुर।विभूतिपुर.प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचलाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को अनावश्यक रूप से कार्नेट पीपही बजाने, उपद्रव करने व सीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले ढोंगी बाबा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीओ रंधीर रमण ने बताया कि मंगलवार को अनावश्यक रूप से कार्यालय के समक्ष नशे की हालत में एक व्यक्ति ढोंगी बाबा का भेष बनाकर पहुंच गया। उसके साथ 2 से 4 लोगों थे जो अंचल कार्यालय में कार्नेट पीपही बजाने लगे। साथ ही उपद्रव करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा। इसी बीच जिला मीटिंग में जाने के लिए वह अपने कक्ष से बाहर निकले। इस पर व्यक्ति को समझा बुझाकर ऐसा करने से मना किया तो वह अभद्र व्यवहार करने लगा। उसे बार-बार थाना पर चलने की आग्रह करते रहे लेकिन वह अभद्र व्यवहार करने से बाज नहीं आया।

 

पर उनके निर्देश पर गार्ड व मौजूद लोगों द्वारा उसे पकड़ कर थाना ले जाया गया। वहां पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। विदित हो कि इस व्यक्ति की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था निवासी अमरेन्द्र ठाकुर के रूप में किया गया है। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का नाटक भी करता है। शाम तक इस व्यक्ति को मुक्त नहीं किया गया था। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि अंचलाधिकारी के कक्ष के सामने अभद्र व्यवहार करने की सूचना पर थाना क्षेत्र के समर्था निवासी अमरेंद्र ठाकुर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान मानसिक विक्षिप्त लग रहा है अन्य लोगों से भी मानसिक विक्षिप्त होना बताया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!