Saturday, January 18, 2025
Patna

छात्रों का आक्रोश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छात्रों को दी बड़ी राहत,डिग्री कॉलेजों में भी कर सकेंगे 12वीं की पढ़ाई

पटना। शिक्षा विभाग ने 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब सत्र 2023-24 में 11वीं में नामांकित विद्यार्थी जिस अंगीभूत, संबद्ध या अल्पसंख्यक डिग्री महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं, उसी में 12वीं की पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे। यह निर्णय गुरुवार को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।

 

 

शिक्षा विभाग के अनुसार, छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओएफएसएस पोर्टल पर सभी डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा, जहां 11वीं में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।यदि कोई विद्यार्थी चाहे तो वह अपनी स्वेच्छा से 11वीं का वार्षिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद उसी डिग्री महाविद्यालय में कक्षा 12वीं में नामांकन लेकर अध्ययन कर सकेंगे। वहीं, राज्य के विभिन्न डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तर की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2024-26 में समाप्त कर दी गई है।

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओएफएसएस पोर्टल पर सत्र 2023-25 के लिए नामांकित विद्यार्थियों को ही अंगीभूत, संबद्ध व अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में नामांकन के लिए विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। कुछ माह बाद 11वीं में नामांकन के लिए प्रारंभ होने वाली प्रक्रिया में ओएफएसएस पोर्टल पर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए राज्य के डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

 

बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विभाग ने पिछली बैठक में राज्य के सभी अंगीभूत, संबद्ध और अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में 12वीं पढ़ाई बंद करने का निर्णय लिया था।छात्रों को अपने पसंद के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड को ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प देने को कहा गया था। जिसके बाद 11वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र आक्रोशित हो गए।राज्य स्तर पर धरना-प्रदर्शन का दौर प्रारंभ हो गया। छात्रों का आक्रोश को देखते हुए विभाग ने सिर्फ इसी साल तक नए प्रविधान में छूट दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!