Sunday, January 12, 2025
Patna

गेट की परीक्षा में बिहार के इस जिले के तीन विद्यार्थियों ने मारी बाजी,लोगो ने दिया बधाई

Patna.टिकारी.सीयूएसबी के बीएससी बीएड 8वीं सेमेस्टर के तीन छात्रों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा में बाजी मारी है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि शिक्षक शिक्षा विभाग के छात्र राहुल कुमार राय, ऋषभ कुमार तिवारी और प्रिंस राज सिन्हा को राष्ट्रस्तरीय परीक्षा में सफलता मिली है। राहुल कुमार राय ने परीक्षा में 673 अंकों के साथ अखिल भारतीय रैंक 271 प्राप्त किया है। जबकि ऋषभ कुमार तिवारी को 520 अंकों के साथ 1416वीं रैंक तथा प्रिंस राज सिन्हा ने 477 अंकों के साथ 2063वां रैंक प्राप्त किया है।

 

 

 

छात्रों की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए विभाग के डीन एवं अध्यक्ष प्रो. रवि कांत एवं अन्य शिक्षकों की सराहना की है। विभागाध्यक्ष प्रो. रवि कांत के साथ विभाग के अन्य प्राध्यापकों डॉ. मितांजलि साहू, डॉ. तरुण कुमार त्यागी, लेफ्टिनेंट डॉ. प्रज्ञा गुप्ता, डॉ. नृपेंद्र वीर सिंह, डॉ. स्वाति गुप्ता, डॉ. समरेश भारती, डॉ. मोहम्मद मुज़म्मिल हसन एवं डॉ. किशोर आदि ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!