Monday, January 20, 2025
Patna

मुजफ्फरपुर में चवन्नी..अठन्नी कोडवर्ड से होती थी डील,दहेज में मिली कार से शराब की होम डिलीवरी:पति-पत्नी गिरफ्तार

पटना।मुजफ्फरपुर में एक दंपती घूम-घूम कर शराब की होम डिलीवरी करते थे। कस्टमर से चवन्नी, अठन्नी और रुपए आदि कोड में डील करते थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली और फिर पति-पत्नी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।मिठनपुरा थाने की पुलिस ने ग्राहक बनकर शराब के लिए दंपती को फोन किया। इसके बाद पति-पत्नी एक लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करने पहुंचे। कार से एक महिला नीचे उतरी और डिक्की से शराब की बोतल निकाली। इसके बाद पुलिस को फोन की।

 

सिविल ड्रेस में पुलिस शराब लेने पहुंची। महिला पुलिस को शराब देकर अपने पति के साथ कार में बैठकर जाने लगी। इसी दौरान पुलिस ने चारों तरफ से कार को घेर लिया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई। कार से कई महंगे ब्रांड की शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पति-पत्नी की पहचान सन्नी और जिया सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि सन्नी को दहेज में कार मिली थी। इसी कार से दोनों शराब की होम डिलीवरी करते थे। दोनों को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी गली से गिरफ्तार किया है।

 

कोड वर्ड का करते थे इस्तेमाल

 

पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहे थे। महंगी गाड़ी से शराब की डिलीवरी करते थे, जिससे किसी को शक नहीं होता था। कस्टमर से बातचीत में कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। एक रुपए का मतलब एक बोतल, अठन्नी का मतलब आधा बोतल और चवन्नी का मतलब सबसे छोटी बोतल होती थीं।मिठनपुरा थाने के दरोगा राहुल कुमार ने बताया कि पति-पत्नी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों कार से शराब की बिक्री करते थे। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!