Sunday, January 12, 2025
Dalsinghsarai

ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय,स्थानीय ब्लॉक रोड स्थित ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण हुए विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित शिक्षक सुधीर चौधरी ने जबकि मंच संचालन गुंजन प्रकाश झा ने किया.सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उच्चतम अंक के लिए ट्रॉफी देकर एवं मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया.छात्र-छात्राओं में क्रमशः निशु कुमारी 438, मुन्ना कुमार 433, सूरज कुमार 415, नीतीश कुमार 413, अनुष्का प्रिया 413, अनामिका कुमारी 409, गौतम कुमार 404 इत्यादि प्रमुख हैं.

 

 

 

निदेशक डॉ विवेक दत्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जीवन में इसी रूप में कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें एवं अभिभावकों के साथ शिक्षकों का नाम रोशन करते रहें. शिक्षक फिरदौस आलम, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, राजा कुमार,वीरेंद्र कुमार,सुरेश कुमार, दीपक कुमार,निशांत कुमार गोलू,गौतम कुमार,आदित्य कुमार,भारती कुमारी आदि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!