Wednesday, January 15, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:क्विज कॉम्पटीशन में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

दलसिंहसराय शहर के कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय के वर्ग 7 एवं 8 के छात्र छात्राओं के बीच ज्ञान टॉपर्स टूटोरियल के द्वारा आयोजित क्विज कॉम्पटीशन में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विवेक दत्त के द्वारा विद्यालय के चेतना सत्र में पुरस्कृत किया गया.

 

 

वर्ग 8 से पुष्पा कुमारी प्रथम स्थान स्कूल बैग, संजीव राज द्वितीय स्थान को प्रकाल बॉक्स व एक रजिस्टर एवं कृष्णा राज तथा प्रिंस राज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान को एक-एक प्रकाल बॉक्स इसी प्रकार वर्ग 7 से प्रथम स्थान गौरी कुमारी, द्वितीय स्थान दीपा कुमारी एवं तृतीय स्थान स्तुति कुमारी को पुरस्कृत किया गया.

बच्चों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आपका विद्यालय वर्तमान प्रधानाध्यपक के नेतृत्व में काफी आगे बढ़ रहा है.सभी बच्चे काफी लगन से पढ़ाई करें और खूब आगे बढ़े.नगर परिषद क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय यह है।

 

 

 

जहाँ के छात्र संजीव को जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्राप्त हुआ है जो यहां के शिक्षक व प्रधानाध्यपक के लगन एवं मेहनत को दर्शाता है प्रधानाध्यपक रामानुराग झा ने कहा कि इस तरह का आयोजन कर गरीब परिवार के बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए संस्थान को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संतोष पाठक,राहुल कुमार, राधिका कुमारी,अंजनी कुमार,रज़िया कहकशां,अर्चना कुमारी, रेखा देवी,मनोज ठाकुर,प्रशांत कुमार,सतीश कुमार,सत्यम पाठक व राजा कुमार उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!