Sunday, November 24, 2024
Patna

औरंगाबाद में मोदी ने कहा-बिहार को पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे,नीतीश बोले अब कहीं नहीं जाऊंगा

Patna.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के औरंगाबाद की रैली में एक बार फिर से उनका बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति अगाध प्रेम झलका। रैली में प्रधानमंत्री जैसे ही मंच पर पहुंचे तो विशालकाय माला से उनका स्वागत किया गया।

 

बिहार के डेप्युटी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पीएम मोदी को माला पहना रहे थे। तभी पीएम मोदी ने सीएम नीतीश का हाथ पकड़ा और उन्हें माला के अंदर ले लिया। पीएम ने जब ऐसा किया तो नीतीश कुमार मुस्कुरा रहे थे। इसके बाद दोनों नेताओं ने माला के अंदर से ही जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

 

इसके बाद पीएम मोदी के स्वागत में नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद आए हैं। मैं आपका अभिनंदन करता हूं कि आप एक बार फिर से हमारे यहां पधारे हैं। यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। पहले आए थे, इधर हम गायब हो गए थे। अब आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं। अब रहेंगे आपके ही साथ। इसलिए जरा तेजी से यहां वाला काम हो जाए। हम लोग तो 2005 से एक साथ ही हैं। हम लोग मिलकर लगातार कितना काम किए हैं। हम लोग आपस में मिलजुलकर सारा काम किए हैं। हम चाहते हैं कि सबकी आर्थिक स्थित बेहतर हो जाए। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री जी बिहार आते रहेंगे। इस बार के चुनाव में हमको पूरा भरोसा है कि आप 400 सीट जीतेंगे।

 

तेजस्वी ने दिया था पीएम मोदी को चैलेंज

 

बता दें कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर तंज कसा था। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को चुनौती दी थी कि आप मोदी की गारंटी की चर्चा करते रहते हैं, लेकिन क्या आप यह गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से आपका साथ नहीं छोड़ेंगे?”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!