Monday, January 27, 2025
Samastipur

“मैं मरने जा रही हूं, मैं अच्छा मार्क्स नहीं ला सकती,10वीं की परीक्षा में फेल होने की आशंका के नोट लिखकर लापता हुई लड़की

समस्तीपुर :- मैं मरने जा रही हूं, मैं अच्छा मार्क्स नहीं ला सकती हूं और इसके कारण आप लोग मेरी शादी कर देंगे। मैं अभी पढ़ना चाहती हूं। कुछ इस तरह सुसाइड नोट लिखकर नाबालिग छात्रा घर से लापता हो गई। इसके बाद से परिजन काफी परेशान है। जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग छात्रा गुरुवार की सुबह 11:00 बजे एक सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हो गई।

सुसाइड नोट में छात्रा ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट का जिक्र करते हुए लिखा कि “मैं मरने जा रही हूं, क्योंकि एग्जाम में मुझे 400 से ज्यादा मार्क्स लाना था। लेकिन मुझे 300 भी नहीं आएगा। मुझे तो लगता है कि मैं पास भी नहीं हो पाऊंगी। अगर मैं पास नहीं हुई तो आप लोग मेरी शादी करा देंगे। लेकिन मुझे अभी पढ़ना है, मैं फेल हो जाऊंगी इसलिए मैं मरने जा रही हूं।” आगे उसने लिखा है कि “मैं समस्तीपुर नदी में कूद जाऊंगी।” सुसाइड नोट के अंत में लड़की ने लिखा है आई एम सॉरी मम्मी पापा।

 

 

लापता छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी गुरुवार को 10:00 बजे के आसपास घर पर ही थी। लेकिन जब वह घर में नहीं दिखाई दी तो हम लोग सोचे कि वह नहाने गई होगी। पर दोपहर तक जब वापस नहीं आई तो खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान छात्रा के पढ़ने वाले किताब के पास एक पन्ना दिखा, जिसमें सुसाइड नोट के रूप में सारी बात लिखी थी। लड़की का सुसाइड नोट मिलते ही घर के बाकी सदस्यों में खलबली मच गई। लड़की का फोटो एवं सुसाइड नोट का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर पीड़ित छात्रा की मां ने मुसरीघरारी थाना में आवेदन दिया है। वहीं पुलिस नाबालिग छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!