Thursday, January 23, 2025
Samastipur

स्कूल से काम कर जा रहीं थीं घर,स्कॉर्पियो ने शिक्षिका को रौंदा,मौत

पटना।जमुई में स्कूल से काम कर लौट रहीं शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपने देवर के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी ललदहिया के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों कुछ दूर आगे गिरे। शिक्षिका के सिर में गंभीर चोट लगी। काफी खून निकला। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया। जहां शिक्षिका की मौत हो गई।

 

 

परिवर्तन कार्यकारी शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने कहा शिक्षक को फ्री माइंड से काम नहीं करने दे रही सरकार।

 

कैरवातरी स्कूल में काम करती थी

 

मृतका की पहचान हलसी थाना क्षएत्र के शिवपुर गांव निवासी शशि रंजन कुमार की 27 वर्षीय पत्नी शीला कुमारी के रूप में हुई है। रिश्तेदार विद्यारंजन कुमार ने कहा कि वो हरनी पंचायत के कैरवातरी स्कूल में काम करती थी। इनके पति सेना में काम करते हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षिका की मौत से शिक्षक संघ में काफी आक्रोश है।

शिक्षक पर काफी दबाव रहता है

 

परिवर्तन कार्यकारी शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने कहा कि हर दिन घटना घट रही है। शिक्षक पर दबाव रहता है। टेंशन ज्यादा रहता है, क्योंकि फ्री होकर सरकार काम नहीं करने देती है। मैं शिक्षा विभाग के हेड से कहना चाहूंगा कि आप लोग शिक्षकों को काम करने दीजिए। अगर शिक्षक को फ्री माइंड से काम नहीं करने देंगे तो हम लोग आंदोलन करेंगे। इसका करारा जवाब देंगे। इसके जिम्मेदार हैं शिक्षा विभाग के हेड। उनको ना होली से मतलब है ना ईद से मतलब है। यहां अंग्रेजों की तरह शासन किया जा रहा है। इनको शिक्षकों से कोई लेना-देना नहीं है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!