Saturday, December 21, 2024
DarbhangaIndian RailwaysSamastipur

होली स्पेशल ट्रेन; समस्तीपुर,बरौनी,जयनगर से खुलेगी यह ट्रेन,भीड़ को लेकर रेलवे ने लिया फैसला

होली स्पेशल ट्रेन; सोनपुर: होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर देश के विभिन्न शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

*दिनांक 28.03.2024 को खुलने वाली ट्रेनें -*

*सिकंदराबाद के लिए दरभंगा से खुलने वाली -*
1. गाड़ी सं. 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद 28 मार्च को दरभंगा से 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

*अम्बाला कैंट एवं टाटा के लिए सहरसा से खुलने वाली*

1. गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट अनारक्षित स्पेशल 28.03.2024 को सरहसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी ।
2. गाड़ी सं. 08854 सहरसा-टाटा स्पेशल 28.03.2024 को सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान कर 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

*दिनांक 29.03.2024 को खुलने वाली ट्रेनें -*

*सीतामढ़ी से खुलने वाली -* गाड़ी सं. 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 29 मार्च, 2024 को सीतामढ़ी से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

*उधना के लिए*
*बरौनी से खुलने वाली -* गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जं. रूकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी ।

*जयनगर से खुलने वाली -* गाड़ी सं. 09040 जयनगर-उधना स्पेशल जयनगर से 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 09.00 बजे प्रस्थान कर 17.05 बजे पटना जं. रूकते हुए शनिवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी ।

*मुजफ्फरपुर से खुलने वाली-* गाड़ी सं. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 29 मार्च को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी ।

*मुंबई के लिए समस्तीपुर से खुलने वाली-* गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल समस्तीपुर से 29.03.2024 शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।

*दिनांक 30.03.2024 को खुलने वाली ट्रेनें*

*जयनगर से खुलने वाली -* *गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल* 30 मार्च, 2024 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

*दरभंगा से खुलने वाली -*
*1. गाड़ी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस* 30 मार्च, 2024 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
2. गाड़ी सं. 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल दरभंगा से 30 मार्च, 2024 को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी ।
*मुजफ्फरपुर से खुलने वाली -* *गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल* मुजफ्फरपुर से 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 21.15 बजे खुलकर सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।

*बरौनी से खुलने वाली -*
1.*गाड़ी सं. 09038 बरौनी-उधना स्पेशल* बरौनी से 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 17.00 बजे प्रस्थान कर 20.10 बजे पटना जं. रूकते हुए रविवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी ।
2.* गाड़ी सं 08858 बरौनी-टाटा* 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को बरौनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

*सहरसा से खुलने वाली-* *गाड़ी सं. 08854 सहरसा-टाटा *30 मार्च, 2024 (शनिवार) को सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!