Holi Special Train:होली के बाद रेलवे ने की 58 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा,देखे लिस्ट
पटना। Bihar Holi Special Train:होली के बाद रेलवे ने पूर्व मध्य क्षेत्र से 58 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में काफी सीटें उपलब्ध हैं। यात्री इन ट्रेनों में आरक्षण कर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे की ओर गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च को किया जाएगा।
यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से चलाई जाएगी। वहीं, गाड़ी 03255 पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना जंक्शन से किया जाएगा। गाड़ी 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को पटना से चलाई जाएगी।
पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट 26 और 29 मार्च को
गाड़ी 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन 31 मार्च केा 7.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी। दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 मार्च एवं 31 मार्च को चलाई जाएगी। गाड़ी 04065 पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल 26 एवं 29 मार्च को पटना से प्रस्थान करेगी।
दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 27 मार्च को 11.45 बजे रवाना होगी। दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 28 मार्च को रवाना होगी। दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल दानापुर से 26 मार्च को रवाना होगी। दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल गाड़ी दानापुर से 28 मार्च को रवाना होगी।पटना-हैदराबाद गाड़ी 28 मार्च को पटना से पांच बजे रवाना होगी। पटना-विशाखापटनम एक्सप्रेस पटना से 28 मार्च को 13 बजे रवाना होगी। पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी पटना से 26 मार्च को चलाई जाएगी। पटना-काेयंबटूर सुपर फास्ट स्पेशल गाड़ी पटना जंक्शन से 27 मार्च को चलाई जाएगी।
इसी तरह पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र से कुल 58 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन होली बाद किया जाएगा। इससे राज्य के विभिन्न शहरों से देश के प्रमुख शहरों में जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।