Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार में पकड़ा पौने तीन करोड़ का सोना:बांग्लादेश से तस्करी कर ले जा रहे थे ग्वालियर, DRI ने दबोचा

पटना।बिहार में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। 100 किलोमीटर चेज कर सोना तस्करों को पकड़ा है। तस्करों की कार से करीब पौने तीन करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ है। कार को जब्त कर लिया गया है। इसकी पुष्टि एक आधिकारिक बयान जारी कर DRI ने की है।शुक्रवार देर रात पूरी कार्रवाई को राज्य के गया जिले में अंजाम दिया गया है। इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर खेप बांग्लादेश से भारत लाया गया था। जिसे तस्करों की एक टीम ने कोलकाता पहुंचाया। फिर वहां से तस्करों की दूसरी टीम लग्जरी कार के अंदर बनाए गए एक गुप्त स्थान पर छिपाया और फिर उसे लेकर ग्वालियर के लिए निकल गए थे।

 

मुंबई की टीम को थी सूचना

 

दरअसल, सोना तस्करी के इस मामले की जानकारी DRI के मुंबई जोन की टीम को मिली। वहां से डिटेल पटना टीम से शेयर किया गया। फिर पटना से एक टीम गया पहुंची। 100 किलोमीटर तक कार का पीछा किया। शेरघाटी के सवकला टोल प्लाजा पर तस्करों की गाड़ी को पकड़ा गया। उस वक्त गाड़ी के अंदर कुल तीन तस्कर बैठे थे। टीम ने इन सभी को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद गाड़ी के अंदर सीट के नीचे बने एक गुप्त स्थान से सोना की खेप को बरामद किया गया। उसमें 3987.300 ग्राम के सोना के 22 बिस्किट और 8 कटे हुए टुकड़े मिले। जिसकी कीमत 2,74,94,656 रुपए है।

 

तस्करी के लिए बांग्लादेश से सोना भारत लाया गया था

 

DRI के अनुसार यह कार्रवाई सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत की गई है। तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद सोना व कार को जब्त किया गया है। तस्करों से शुरुआती पूछताछ की गई है। जिसमें कबूल किया है कि तस्करी के लिए ही बांग्लादेश से सोना भारत में लाया गया था।अब इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इनका नेटवर्क कितना बड़ा है? कब से सोना तस्करी के इस गोरखधंधे को ये करते आ रहे हैं? इनसे तस्करी का सोना कौन लोग खरीद रहे थे? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब जानने के लिए पड़ताल चल रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!