Friday, January 24, 2025
BegusaraiSamastipur

बेगूसराय में कुएं में मिली लड़की की लाश, 23 मार्च को हुई थी लापता,हो रही इस बात की चर्चा

बेगूसराय में 23 मार्च की रात से लापता युवती की लाश आज मंगलवार को गांव के ही एक कुएं से बरामद किया गया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर-एक की है। मृतका स्थानीय निवासी अनंत ठाकुर की बेटी मुस्कान कुमारी (17) है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में सिंघौल थाना की पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की छानबीन चल रही है। घटना के संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि मुस्कान 23 मार्च की रात अपने घर से लापता हो गई थी।

रात एक बजे वह घर से निकली तो परिजनों को लगा कि शौच करने के लिए गई है। काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी तो थाना को सूचना दिया गया। उसी दिन से पुलिस और परिजन खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच आज गांव के ही लोग जब कुआं पर गए तो लाश देखी। इसके बाद बाहर निकाले जाने पर पहचान हुई।

शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने किसी से भी लड़ाई-झगड़ा की आशंका नहीं जताई है। परिजन का कहना है कि 10 दिन पहले वह ई-रिक्शा से एक्सीडेंट में चोटिल हो गई थी। तभी से इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!