Wednesday, January 8, 2025
Begusarai

“X हैंडल पर ट्रेंड हुए गिरिराज सिंह,यूजर्स ने कहा- केंद्रीय मंत्री पसंद नहीं वह फटाफट पाकिस्तान चले जाएं

बेगूसराय में लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारी के बीच कल केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के हुए विरोध ने एक नई बहस को चर्चा में ला दिया है। तमाम चौक-चौराहा और सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के न्यूज सेक्शन में भी गिरिराज सिंह ट्रेंड कर रहा है। करीब 16,600 पोस्ट दिखा रहा है और इस पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी लगातार बहस हो रही है।

 

 

ट्विटर पर चल रहा ट्रेडिंग

श्रीनिवास बीभी नाम के एक यूजर ने लिखा है जिन भाजपाइयों को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पसंद नहीं वह फटाफट पाकिस्तान चले जाएं। टीवी प्रोपेगेंडा से दूर जमीनी हकीकत यही है। जबकि इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा है अरे यह तो गिरिराज सिंह के संबंध में बड़ा अद्भुत दृश्य दिख रहा है। बेचारा दूसरे को पड़ोसी देश भेजने का फरमान सुनाते-सुनाते जनता के दिल से कब बेदखल हो गए पता ही नहीं चला।जबकि कंचन यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि ये लीजिए, दिन रात उलूल जुलूल बोलने वाले गिरिराज सिंह मंत्री हैं बीजेपी सरकार में। किसी से भी पूछोगे कि गिरिराज सिंह कौन से डिपार्टमेंट के मंत्री हैं तो 2 मिनट सोचेगा और फिर बोलेगा कि मंत्री का तो पता नहीं पर दंगाई भाषण देने के लिए जाने जाते हैं।

 

अब दंगाई भाषण नहीं चलेगा, खुद बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आये हैं तो आम जनता का गुस्सा कैसा होगा। यह दिखाता है कि बीजेपी का सफाया होने वाला है बिहार से।दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक किसी को नेताजी कह कर प्रणाम कर रहा है। हाल-चाल पूछ रहा है तो उधर से कहा जाता है कि कल एक बजे गिरिराज सिंह का पुतला फूंकेंगे। वह युवक कहता है कि हम झमटिया ढ़ाला पर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकेंगे। दोनों में बहस होती है।

 

वह युवक कहता है नरेंद्र मोदी अगर भगवान हैं तो गिरिराज सिंह उनके हनुमान हैं। पुतला जलाना ठीक नहीं है। यह ऑडियो जब वायरल हो रहा है, विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में इस पर बहस हो रही है। कोई कह रहा है गिरिराज सिंह के विरोध का यह तरीका ठीक नहीं है। कोई कह रहा है कि यह भाजपा के गुटबाजी का परिणाम है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!