Sunday, February 23, 2025
Begusarai

गंगोत्री सिंह मेमोरियल वालीबॉल के खिताब पर टीसीएम मधुरापुर का कब्जा,ताजपुर को 3-2 से हराया

बेगूसराय।तेघड़ा।शहीद गंगोत्री सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल शील्ड प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीसीएम मधुरापुर और ताजपुर के बीच खेला गया। जिसमें टीसीएम मधुरापुर ने ताजपुर को 3-2 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मधुरापुर स्थित विद्याविलास पुस्तकालय मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में लगातार तीन सेटों में टीसीएम मधुरापुर की टीम अंक अपने नाम किया।

 

इससे पहले सेमीफाइल मुकाबले में टीसीएम मधुरापुर हसनपुर को लगातार सेटों से हराकर फाइनल में पहुंची। दूसरी ओर ताजपुर और मेजवान कला केन्द्र मधुरापुर में हुए रोमांचक मुकाबले में ताजपुर को 3-2 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में ताजपुर की टीम पूरी तरह थकी नजर आ रही थी।

 

दोनों टीमों को सेमीफाइल खेलने के तुरंत बाद फाइनल में उतरना काफी थका दिया था। लेकिन मधुरापुर की टीम को होम ग्राउंड और दर्शकों का भी भरपूर फायदा मिला। एक एक शॉट पर दर्शकों ने उत्साह पूर्वक खिलाड़ियों का हौसला बढाया। विजयी व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि विधान पार्षद सर्वेष कुमार ने शील्ड दिया। मौके पर सच्चिदानंद सिंह, रघुवंश कुंवर, तृप्ति नारायण सिंह, रामरतन सिंह, राजन कुमार वार्ड पार्षद राहुल कुमार, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!