Thursday, January 23, 2025
Patna

सात वर्षीया बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म;हैवानियत की सारी हदें पार,चार हिरासत में

पटना।गया)। गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में होली के दौरान एक सात वर्षीया बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना हुई। दुष्कर्म के बाद आरोपित बच्ची को खून से लथपथ हालत में छोड़ कर भाग निकले। किसी तरह बच्ची अपने घर पहुंची और बेहोश हो गई।

 

 

बच्ची की नानी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके घर के दरवाजे पर गाना-बजाना हो रहा था। बच्ची अपने चचेरे भाई के साथ खेल रही थी, इसी बीच अज्ञात व्यक्ति बच्ची का मुंह बंद कर ले भागा।

 

घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई

यह देख अन्य बच्चे दौड़कर आए और बताया कि पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहने काला लंबा आदमी बच्ची को लेकर भाग गया है। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। कुछ देर के बाद उनकी बच्ची खून से लथपथ रोते कराहते घर आई। उससे कुछ पूछते इससे पहले ही वह बेहोश हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। पुलिस ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की। स्वजन बच्ची की स्थिति खराब होते देख उपचार के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज, गया ले गए। उसकी स्थिति नाजुक है। पुलिस को घटना स्थल से खून व एक चप्पल मिला है।

 

टोह लगाने को डॉग स्क्वायड का सहारा लिया

आरोपितों की टोह लगाने को डॉग स्क्वायड का सहारा लिया। गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पीड़िता के गांव से पूछताछ के लिए चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इधर, घटना को लेकर गांव में आक्रोश है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!