पोरबंदर एक्सप्रेस की पार्सल से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त,राजस्थान से आ रही थी खेप
पटना ना।मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की छापेमारी और सतर्कता के बाद भी शराब की तस्करी के मामले रुक नही रहे है। जहां रेलवे सुरक्षा बल की सघन तलाशी अभियान में रेलवे में पार्सल के जरिए आई शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 का है। जहां रेलवे सुरक्षा बल के तलाशी अभियान में पोरबंदर एक्सप्रेस (19269) के पार्सल बोगी में ब्लू कलर के 10 ड्राम की जांच की गई। जहां जांच के दौरान ड्रम में पैक 342 लीटर विदेशी शराब टेट्रा पैक के रूप में बरामद की गई। जहां जब्त शराब की कीमत करीब चार लाख बताई जा रही है।
RPF और GRP की टीम ने की कार्रवाई
वही इस संबंध में आरपीएफ ने कारवाई करते हुए शराब के खेप को जब्त करते हुए इस मामले में आरपीएफ की उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी ने एक टंकीत शिकायत पत्र के साथ ही पूरे जब्त शराब की खेप को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है। जिस शिकायत के बाद जीआरपी की टीम ने मुजफ्फरपुर में कांड संख्या 50/2024 अंडर सेक्शन 30(a)के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। जहां इस मामले के उद्भेदन हेतु आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुट गई है।इस मामले को लेकर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की जब्त पार्सल राजस्थान से बुकिंग कर रेल के जरिए बिहार भेजी गई है। इसको लेकर मामले की जांच की जा रही है।