पटना से अयोध्या होते लखनऊ के लिए चलने लगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले दिन सभी सीटें फुल रहीं
पटना और लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से होने लगा। अयोध्या से होकर गुजरने के कारण दो दिन पहले से ही इसकी सीटें फुल हो गई थीं। पटना जंक्शन से सुबह 6:05 बजे खुली और अपने तय समय पर दोपहर 2:30 बजे गोमती नगर स्टेशन पहुंच गई। 8 कोच में 527 यात्रियों को लेकर यह ट्रेन अयोध्या होते गोमतीनगर स्टेशन पहुंची। अयोध्या होकर चलने से यात्री काफी प्रसन्न नजर आए। ट्रेन समय पर खुले इसके लिए स्टेशन के डायरेक्टर मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में लाइन क्लियर कराकर रवाना कराया।
बिहारी प्रवासियों को सुविधा : 13 जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
08477 पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल : पुरी से 25 मार्च को शाम 4:45 बजे।
08478 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल : पटना से 19 और 26 मार्च को दोपहर 1:15 बजे।
09343 डॉ. आंबेडकरनगर-पटना होली स्पेशल : डॉ. आंबेडकरनगर से 22 और 29 मार्च, 5 और 12 अप्रैल को सुबह 4:05 बजे।
09344 पटना-डॉ. आंबेडकरनगर होली स्पेशल : पटना से 23 और 30 मार्च, 6, 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे।
03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल : सियालदह से 22 मार्च को शाम 6:15 बजे।
03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल : गोरखपुर से 23 मार्च को सुबह 11:30 बजे।
09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल : वलसाड से 21 और 28 मार्च को रात 10 बजे।
09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल : मालदा टाउन से 24 और 31 मार्च को सुबह 9:30 बजे।
05565 सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल : सहरसा से 21 और 28 मार्च को शाम 7:30 बजे।
05566 सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल : सरहिंद से 23 और 30 मार्च को रात 2 बजे।
08517 विशाखपट्टणम-पटना एक्सप्रेस स्पेशल : विशाखापट्टनम से 20 और 27 मार्च को 9:25 बजे।
08518 पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल : पटना से 21 और 28 मार्च को दोपहर 1 बजे।
05974 न्यू तिनसुकिया-जयनगर होली स्पेशल : न्यू तिनसुकिया से 19 और 26 मार्च को सुबह 5 बजे।
05973 जयनगर-न्यू तिनसुकिया होली स्पेशल : जयनगर से 20 और 27 मार्च को दोपहर 12:10 बजे।
03185 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल : कोलकाता से 22 मार्च को रात 11:55 बजे।
03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल : जयनगर से 23 मार्च को शाम 3:25 बजे।
03133 सियालदह-गया होली स्पेशल : सियालदह से 24 मार्च को रात 9:15 बजे।
03134 गया-सियालदह होली स्पेशल : गया से 25 मार्च को शाम 5:15 बजे।