IAS अधिकारी की बहन से चेन छीनतई: समस्तीपुर मे बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन
समस्तीपुर में शनिवार की शाम शिक्षिका प्रिया शरण के गले से सोने की चेन और लाॅकेट छीनने का मामला सामने आया है। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर का है। पीड़ित शिक्षिका जिले के दलसिंहसराय के रहने वाले एक IAS अधिकारी, जो इन दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में DM हैं, उनकी बहन हैं।
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक अंदर की ओर सड़क में जाते हैं। इसी दौरान शिक्षिका जब स्कूल से निकलकर मुख्य सड़क की ओर जाती है, तो बाइक सवार दोनों युवक वापस लौटते हुए शिक्षिका को रूकने के लिए बोलते हैं। शिक्षिका जैसे ही रूकती है कि पीछे बैठा युवक शिक्षिका के गले की चेन झपटकर मुख्य सड़क की ओर फरार हो जाता है। यह पूरी घटना पास में ही लगे एक कोचिंग के CCTV में कैद हुई है।
घटना के बाद शिक्षिका द्वारा नगर थाने में एक आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी पंकज कुमार की पत्नी प्रिया शरण, जो शहर के ही एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद शनिवार शाम लगभग 3:45 बजे घर लौट रही थी, तभी काशीपुर स्थित एमएसकेजी कॉलेज के नजदीक बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से चेन और लाॅकेट झपट लिया और फरार हो गए।
नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में शिक्षिका द्वारा नगर थाने में आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।