Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर शहर के गुदरी बाजार से ब्रांडेड कंपनी का नकली हेयर ऑयल बरामद

समस्तीपुर| नगर थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली हेयर ऑयल बरामद किया है। छापेमारी में पुलिस में दो अलग विभिन्न ब्रांड के हेयर ऑयल बरामद किया है। पुलिस ने बाजार में खपाने के लिए गोदाम में रखा नकली हेयर ऑयल का 27 छोटा कार्टन व छह बड़ा कार्टन बरामद किया है।

 

 

जिसे जब्त कर पुलिस के द्वारा थाने ले जाया गया। वहीं पुलिस ने नकली हेयर ऑयल के भंडारण व उसके कारोबार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान गुदरी बाजार के स्व. रघुनाथ गुप्ता के पुत्र अशोक कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि कंपनी के कोलकाता स्थित रीजनल ऑफिस से जुड़े व्यक्ति की सूचना पर कार्रवाई हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!