Saturday, January 11, 2025
Patna

बिहार में दूल्‍हे के भाई समेत चार युवकों की सड़क हादसे में मौत, हाइवा ने बाईक को मारी टक्‍कर 

पटना।पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर सोमवार की देर शाम बेलागंज थाना क्षेत्र के खिजरसराय मोड़ हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी। सभी युवक बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी राजनंदन प्रजापत का पुत्र मोहन प्रजापत के बारात में चाकंद बाजार शामिल होने के लिए जा रहा था।

 

 

इसी क्रम में बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव से चाकन्द थाना क्षेत्र के चाकंद बाजार में बारात जा रही थी। इसमें शामिल होने के लिए बीआरओ2बीके/3839 के अपाची मोटरसाइकिल से चार युवक शामिल होने जा रहे थे।उसी दौरान बेलागंज के खिजरसराय मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चारो युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी। वहीं, हाइवा चालक भागने में सफल हो गया।घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच चारो शव को कब्जा में लेते हुए अन्तःपरिक्षण हेतु गया स्थित मगध मेडिकल कालेज भेज दिया। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

 

मातम में बदली खुशियां

मृतकों की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी 18 वर्षीय जितेंद्र पासवान, निशांत पासवान एवं दूल्हा मोहन प्रजापत का छोटा भाई रवि प्रजापत तथा सरबहदा थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी पुरुषोत्तम पासवान के रूप में की गई है। पुरुषोत्तम का ससुराल सिमरा गांव में है। चारों की मौत की जानकारी के बाद घर में मातम पसर गया।

 

इधर, गया में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम सहित पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भेजा गया है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!