किड्स ड्रीम इंटरनेशनल के 4 छात्रों ने सैनिक स्कूल कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में हासिल किया सफलता
पटना ।छपरा।अपनी सफलता की परम्परा को कायम रखते हुए छपरा शहर के प्रतिष्ठित एसबी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की इकाई किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्रों ने सैनिक स्कूल (2024-25) की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। गुरूवार को प्रकाशित हुए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम मे अस्मिता सिंह, रौल नं – 1503010460 पिता – अनूप कुमार सिंह, रंजन कुमार रौल नं-1503010317 पिता- संतोष कुमार राय, नंदिनी कुमारी रौल नं -1503010132 पिता – राघवेन्द्र कुमार सिंह, रौनक कुमार सिंह रौल नं -1503010180, पिता- राघवेन्द्र कुमार सिंह शामिल हैं। इस बार स्कूल से कुल 4 छात्रों ने आवेदन किया था और सभी ने सफलता प्राप्त किया है।
सफल छात्रों को शहर के विवेकानंद कॉलोनी काशी बाजार स्थित किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में निदेशक बंटी सिंह ने सम्मानित किया।
सफल बच्चों और अभिभावको ने इस सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षक अनूप कुमार सिंह का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा की सर के विशेष मार्गदर्शन और विद्यालय के शैक्षणिक समर्पण के बदौलत ही इतना बेहतर परिणाम आया है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अंजली सिंह, शिक्षक अनूप सिंह,दीपिका सिंह, विनीता, सिमरण, विदूषी, फरीन, ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दि
या।