होली के चार दिन पहले से ही ट्रेनों के एसी कोच का मिल रहा वेटिंग टिकट,अबतक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं
पटना।होलिका दहन 24 मार्च को है। इससे चार दिन पहले से ही दिल्ली, हावड़ा, वाराणसी सहित देश के अन्य बड़े शहरों से पटना आने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है। 20 से 23 मार्च तक ट्रेनों के एसी कोच में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। दिल्ली से आने वाली दिल्ली-पटना तेजस राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है।
हावड़ा से आने वाली कुंभ, विभूति एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का भी यही हाल है। 20 से 23 मार्च तक रांची से पटना आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, जनशताब्दी, कोसी सुपर एक्सप्रेस और हटिया एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट उपलब्ध है। अबतक रेलवे ने हाेली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा नहीं की है। इन ट्रेनों में मिल रहा वेटिंग टिकट : दिल्ली-पटना तेजस राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस।
अब दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल अम्बापैंदापुर हाॅल्ट पर भी रुकने लगी
03621/03622 राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल का कराहडीह हाॅल्ट और दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल का अम्बापैंदापुर हॉल्ट पर ठहराव होने लगा है। शुक्रवार को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। सांसद ने दोनों हाॅल्टों (कड़ाहडीह और अम्बापैंदापुर) पर तीन जोड़ी मेमू स्पेशल के ठहराव के लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार जताया।
03622 बख्तियारपुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाॅल्ट पर शाम 6:41 बजे पहुंचकर 6:42 बजे प्रस्थान करेगी। 03621 राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाॅल्ट पर रात 8:44 बजे, 03624 बख्तियारपुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाॅल्ट पर सुबह 8:48 बजे, 03623 राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाॅल्ट पर सुबह 9:49 बजे, 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल अम्बापैंदापुर हाॅल्ट पर दोपहर 12 बजे और 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल अम्बापैंदापुर हाॅल्ट पर रात 8:25 बजे पहुंचेगी।