Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रथम किस्त की राशि का किया गया वितरण

पटना।मोतिहारी। मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतिम रूप से चयनित लाभुकों को उनके परियोजना राशि का प्रथम किस्त के रूप में 50000/- रूपये का चेक देकर पटना से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले में 5 लाभुकों को चेक वितरण का कार्य किया गया।

 

पटना में आयोजित कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिसके लिए समाहरणालय, मोतिहारी स्थित एनआईसी कक्ष व्यवस्था करायी गयी थी जहाँ जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा जिले के लाभुको को बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रथम किस्त के रूप में 50000/- रूपये का चेक वितरण किया गया।

लाभुकों का विवरण इस प्रकार है:-

 

1. खुशबू कुमारी – आई०टी० विजनेस

2. संगीता देवी- रेडिमेड वस्त्र निर्माण

3. आशीष कुमार – मोमबती उत्पादन

4. नीतिश कुमार – डिटर्जेन्ट पाउडर उत्पादन

5. अभिमन्यु कुमार – गेट ग्रील निर्माण

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी तथा उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

जाति आधारित गणना में परिवार की मासिक आय के आधार पर सभी वर्गों में आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है। इसके लिए अहर्ता के रूप में बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ( आय रू0 6000/- रूपये मासिक से कम हो), आयु सीमा 18 से 50 वर्ष, एक परिवार के लिए एक सदस्य, बिहार का आधार कार्ड (मोबाईल संख्या लिंक) रखी गई है।

 

इस योजना के अन्तर्गत 61 प्रकार के परियोजना की सूची www udhyogbihar.gov.in पर दी गई है। इसी वेबसाईट पर समय समय पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत् खाद्य प्रसंस्करण / लकड़ी फर्निचर उद्योग / निर्माण उद्योग / दैनिक उपभोगता सामग्री / ग्रामीण इंजिनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेवा/ विविध उत्पाद / टेक्सटाईल एवं होजरी उत्पादन / हस्तशिलप / चमड़ा एवं सम्बंधित उत्पाद शामिल है।।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!