Wednesday, January 22, 2025
EducationNew To India

छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण,फसलों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई

नई दिल्ली।रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर के अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यवाहक प्राचार्या प्रो० जकिया रफत के मार्गदर्शन में कराया गया।

जिसके अंतर्गत छात्राओं को कृषि फाॅर्म ले जाकर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष मन्जू कोहली के द्वारा गन्ना, सरसों, गेहूं, परवल, लौकी, खीरा इत्यादि फसलों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसी के साथ चीकू, लीची, शहतूत, आम, आलूबुखारा, हींग, ईलाइची आदि के वृक्ष दिखाकर उनके बारे में रुचिपूर्ण तरीके से बताया गया।

डाॅ० अपर्णा, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग एवं डाॅ० सीमा चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा विभाग का पूर्ण सहयोग रहा। कु० निशा, आंचल, कीर्ति, असफिया, मुस्कान, शुमाइला, कनिष्का, खुशी, रिमशा आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!