Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

मिला महिला रेल कर्मी का शव:कमरे में मिला दस्ताना और तार,बेटी के साथ रहती थी

समस्तीपुर शहर के माधुरीचौक रेलवे कॉलोनी रोड नंबर 13 में शुक्रवार देर शाम महिला रेलकर्मी का शव बरामद हुआ है। महिला रेल कर्मी की पहचान रेलवे यांत्रिक कारखाना की टेक्निशियन मिनता देवी (48) के रूप में की गई है। वह मूलत: मोकामा दरियापुर की रहने वाली है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

‘पुलिस पहुंची तो कमरे का गेट खुला हुआ था’

 

मिनता अपने पति की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर रेलवे यांत्रिक कारखाने में नौकरी कर रही थी। वह अपनी बेटी के साथ अकेली ही रहती थी। उसकी बेटी कभी रेलवे क्वार्टर तो कभी अपनी नानी के यहां रहता थी। आज दिन भर मिनता देवी का कमरा नहीं खुला। मिनता के पड़ोसी ने बताया कि सुबह में पानी वाला आया था, दरवाजा पीटकर चला गया। शाम तक जब कमरा नहीं खुला, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस पहुंची तो कमरे का गेट खुला हुआ था।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के गर्दन पर पीले रंग का शॉल लपेटा हुआ है। वह अर्धनग्न अवस्था में बेड पर पड़ी थी। सामने के कमरे में बेड पर कुर्सी पड़ा था। वहीं टेबल पर दो मेडिकल दस्ताना भी पड़ा हुआ था। बिस्तर पर लपेटा हुआ तार भी पड़ा हुआ था।दरअसल, महिला अपनी बेटी के साथ रहती है, लेकिन आज उसकी बेटी नहीं थी। उसके पड़ोसियों का कहना है कि वह क्वार्टर पर आया-जाया करती थी, लेकिन आज वह नहीं दिखी है।

 

क्या बोली पुलिस

 

नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि पहली नजर में लग रहा है कि महिला की हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके पर मेडिकल दस्ताना, तार आदि जब्त किया गया है। आसपास के लोग भी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!