Wednesday, January 8, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;2 बाइक की टक्कर में मेडिकल कॉलेज गार्ड की मौत:ड्यूटी कर लौट रहे थे घर

दलसिंहसराय अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांद चोर रहीम टोल के पास सोमवार दोपहर उजियारपुर-सरायरंजन पथ पर 2 बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। सुरक्षा गार्ड की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांद चौर मथुरापुर निवासी अमरकांत कुमार चौधरी के पुत्र हरिओम कुमार चौधरी (24) के रूप में की गई है।मृतक की शादी 3 साल पहले हुई थी और 6 माह का एक बेटा भी है। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

 

 

दूसरा बाइक सवार मौके से हुआ फरार

 

मृतक के चचेरे दादा डॉक्टर राजकुमार चौधरी ने बताया कि उनका पुत्र हरिओम सराय रंजन के नरघोगी गांव स्थित श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड था। दोपहर ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह बाइक से वापस उजियारपुर लौट रहा था। इसी दौरान घर से पहले रहीम टोल के पास उजियारपुर की ओर से जा रहे एक बाइक सवार से टक्कर हो गई। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। धक्का मारने वाला बाइक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।हरिओम के सिर में चोट लगी जिस कारण मौत हो गई। मामले की जानकारी उजियारपुर पुलिस को दी गई। उजियारपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

 

अज्ञात बाइक सवार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है

 

परिवार के लोगों ने बताया कि हरिओम की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व हुई थी। सरायरंजन के नरघोगी में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद वह सुरक्षा गार्ड के रूप में करीब दो माह पूर्व बहाल हुआ था। इसके बाद घर से ही वह आना-जाना कर रहा था। दोपहर उसकी ड्यूटी जब समाप्त हुई तो वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।

 

उजियारपुर के थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात बाइक सवार पर प्राथमिक दर्ज की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!