Friday, January 10, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव की जारी तैयारियों के बीच डीएम योगेंद्र सिंह, व एसपी विनय तिवारी ने गुरुवार को एसडीएम, एसडीपीओ व अधिकारियों के साथ विद्यापतिनगर पहुंच कर समस्तीपुर- बेगूसराय सीमा शेरपुर एवं वाजिदपुर का निरीक्षण किया। उजियापुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्यापतिनगर के इलाकों में 13 मई को मतदान होना है। इसके मद्देनजर डीएम ने तैयारियां तेज कर दी है।

इसी क्रम में डीएम गुरुवार को विद्यापतिनगर पहुंचे उन्होंने इस दौरान सिमा से अपराधियों के आवाजाही पर रोक लगाने, अपराधियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने, अवैध कैश के लेनदेन पर नजर रखने का आदेश दिया। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!