दलसिंहसराय:आर एल महतो बीएड कॉलेज में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों को किया गया सम्मानित
दलसिंहसरा स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने तथा संचालन योगेश कुमार एवं मुकेश राय ने किया.अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने बिहार की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
.उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है.हम बिहारवासियों को ईमानदारी, समझदारी व जिम्मेदारी के साथ इस गौरव को बनाये रखने में प्रयत्नशील रहना चाहिए.डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने कहा कि हमारे पूर्वज महान थे.उनके बताए हुए रास्तो का अनुकरण करना चाहिए. साथ ही सभी को सत्य निष्ठा से कार्य करते हुए समाज, राज्य एवं राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए. इस अवसर पर बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.जिनमें रस्सा खींच प्रतियोगिता में डीएलएड के पुरुष एवं महिला वर्ग विजेता हुए।
वहीं म्यूजिकल चेयर के पुरुष वर्ग में दशरथ कुमार, कृष्णनंदन साह, अब्दुल अज़ीम एवं महिला वर्ग में रानी कुमारी, सरिता कुमारी, नेहा कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.स्लो साईकल रेस के पुरुष वर्ग में रौशन कुमार दास, दशरथ कुमार, लोकेश कुमार तथा महिला वर्ग में रूपा कुमारी, स्वाति कुमारी, पुष्पलता कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
इसी प्रकार चित्रकला में अर्चना कुमारी ने प्रथम, आराध्या कुमारी ने द्वितीय एवं नंदनी कुमारी ने तृतीय स्थान पाया.वहीं निबंध लेखन में काजल कुमारी, राजन कुमार, अनुभवी कुमारी; काव्य उच्चारण में राहुल कुमार, सरिता कुमारी, संगीता कुमारी; गीत-संगीत में शीतल चौहान, रूपा कुमारी, राहुल कुमार साह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे.जबकि भाषण में श्रवण कुमार ने प्रथम एवं दशरथ कुमार साह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.इस मौके पर उमाशंकर चंदन, डॉ. सविता कुमारी, कुमारी दीपा, नीलम कुमारी, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार प्रभात, पल्लव पारस, रूपक कौशल, दिनेश मिश्रा, मो. जाबिर अंसारी, अजय शर्मा, संतोष सुमन, आशा कुमारी, पंकज गुप्ता सहित प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे.