Friday, January 17, 2025
Patna

दलसिंहसराय पुलिस ने अंतरजिला तेल कटवा गिरोह के तीन चोर को 250 लीटर डीजल के साथ किया गिरफ्तार,एनएच 28 किनारे करता था चोरी

दलसिंहसराय।पिछले दो वर्षो से दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर सड़क किनारे लाइन होटल, पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक और भाड़ी वाहनों के टंकी से तेल काटने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.अपने कार्यालय में प्रेस को जानकारी देते हुए दलसिंहसराय डीएसपी मो अजीब अनवर ने बताया पिछले कई दिनों से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से तेल चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी.

 

 

इसको लेकर मुसरीघरारी क्षेत्र में चोरी के दौरान फायरिंग कि घटना भी हुई थी जिसे लेकर थाना ने प्राथमिकी भी दर्ज है.

शिकायत के आलोक में उजियारपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तीन मार्च की रात एक कार सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया.उसी कार ने जांच करने पर पुलिस ने 7 तेल रखने वाले जार में रखा हुआ 250 लीटर डीजल बरामद किया.

 

 

गिरफ्तार चोर की पहचान मुजफरपुर जिला के अखिलेश कुमार यादव, मूरत कुमार, प्रभात कुमार के रूप में की गई है.गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहा.पुलिस ने चोरी की घटना में उपयोग की जा रही कार, सात आऊजार,तीन मोबाइल फोन, तेल टंकी तोड़ने वाला पेचकस,पालस्टिक का पाइप बरामद किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!