Wednesday, January 8, 2025
Patna

दलसिंहसराय:मासिक जांच परीक्षाफल प्रकाशन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय मेन बाजार स्थित कैरियर वर्ल्ड द्वारा मासिक जांच परीक्षाफल प्रकाशन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के निदेशक उत्सव जायसवाल तथा संचालन संस्थान शिक्षिका तनिषा गुप्ता ने की | समारोह में वर्ग-12वीं की फरवरी माह में आयोजित मासिक जांच परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया|

 

 

 

जिसमें प्रथम स्थान पर रिया कुमारी,द्वितीय स्थान पर खुशी सोनी एवं तृतीय स्थान पर कशिश भारती को क्रमशः 300, 200,100 रुपया, प्रस्तुति पत्र एवं मेडल दे कर सम्मानित किया।इसके साथ सभी शिक्षकों ने वर्ष-2025 की उच्चतर माध्यमिक वार्षिक परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को बच्चों के साथ साझा किया साथ संस्था के छात्र- छात्राओं ने भी अपने सहपाठियों को परीक्षा की तैयारी के बारे में विचारों का साझा किया| समारोह में गुरूदेव कुमार पटेल उर्फ जी0के0पी (अंग्रेजी), सुनील कुमार (हिन्दी), उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया|

Kunal Gupta
error: Content is protected !!