दलसिंहसराय: विधायक ने अग्नि पीड़ितों का लिया जायजा, उपलब्ध कराई सहायता सामग्री
दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत में बीते कुछ दिन पूर्व अचानक आग लग गई थी.जहां बुधवार को अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर पूर्व मंत्री सह उजियारपुर विधायक आलोक मेहता ने घटना की जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. वहीं उन्होंने अपने स्तर से घटना के शिकार बने करीब दर्जनों अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता सामग्री मुहैया कराया.
उन्होंने इस भीषण घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के स्तर से अब तक राहत एवं सहायता मुहैया नहीं कराए जाने पर इस सरकार की विफलता बताया.चिंता व्यक्त करते हुए मानवता के नाते जनहित में अति शीघ्र सरकारी स्तर से राहत एवं सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की. श्री मेहता ने सरकार से सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराए जाने सहित घटना में क्षति हुई संपत्ति का आकलन कराकर पर्याप्त क्षतिपूर्ति मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
मौके पर राजद प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो,आपदा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील केजरीवाल, प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, प्रधान महासचिव राज दीपक, मुखिया हेमंत सहनी, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार,प्रमोद राय, मो० सोनू,अशोक सिंह, राम विनोद पासवान,रमेश राय,सुबोध ठाकुर, राजेश पासवान,मनोरंजन कुमार सिंह,राज कुमार सिंह, आदि कई गणमान्य लोगों के अलावा ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे.