Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“दलसिंहसराय;लापता युवक का नदी में उपलाता मिला शव:एक सप्ताह पहले घर से निकला था

दलसिंहसराय।उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव से लापता युवक का शनिवार देर शाम रोसड़ा थाना क्षेत्र के ऐरोत गांव के पास मृत बागमती नदी में उपलाता हुआ शव मिला। माना जा रहा है कि युवक की हत्या किए जाने के बाद शव को नदी में फेंका गया था। युवक के सिर में पीछे से जख्म का निशान दिख रहा है। शव मिलने की जानकारी के बाद खानपुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

मृतक युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती वार्ड 12 निवासी मोहम्मद फिरोज आलम का पुत्र मोहम्मद एहसान के रूप में की गई है। बताया गया है कि युवक गत रविवार दिन के 12:00 बजे से साइकिल से घर से निकला था। जो अब तक घर नहीं लौटा था।

मृतक के पिता ने दी पूरी घटना की जानकारी

मृतक का पिता फिरोज आलम ने बताया कि उनका पुत्र रविवार को दिन के करीब 12:00 बजे सामान लाने के लिए निकला था। वह मानसिक रूप से बीमार था लेकिन इन दोनों उपचार के बाद ठीक हो गया था। युवक के लापता होने के बाद लगातार परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे घटना को लेकर उजियारपुर थाना में आवेदन भी दिया गया था। पिता का आरोप है कि युवक का सही से पुलिस द्वारा खोज बीन नहीं की गई ।अगर समय रहते युवक की खोजबीन की गई होती तो उसे बचाया जा सकता था। ‌‌

शनिवार शाम शव‌ मिलने की मिली सूचना

पीड़ित के पिता ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव मृत बागमती नदी में खानपुर के एरोत गांव के पास उपलाता हुआ मिला। बाद में घटना की सूचना पर पुलिस शव को जप्त कर सदर अस्पताल पहुंची तो शव की पहचान की गई । जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया।रोसड़ा के अपर थाना अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक युवक के सिर में पीछे से जख्म के निशान हैं। मृत युवक के जेब में मोबाइल भी मिला है। पोस्टमार्टम में ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक को कैसे मारा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!