दलसिंहसराय:विद्यापतिनगर मे सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर बवाल ,डीएसपी के पहुंचने पर 7 घंटे बाद हटा जाम
दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक – विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर वृंदावन गांव के समीप सोमवार की देर संध्या ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी टक्कर में घटनास्थल पर ही एक सवार की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के गुस्से का उबाल फूट पड़ा। जानकारी पाते ही सैंकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने जहां जमकर बवाल काटा। वहीं आक्रोशित ग्रामीण एनएच 122 बी के निर्माण कार्य में जुटे आर.के.कंस्ट्रक्शन कम्पनी से मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार की अल सुबह शव को मुख्य पथ पर रखकर धरना-प्रदर्शन कर अपने आक्रोश का इजहार किया।
जिससे यातायात घंटों प्रभावित रहा। सुचना पर पहुंचे डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ एहतियातन कैंप किया। सड़क हादसा में मौत व जख्म से कराह का आक्रोश मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त होने के साथ शांत हुआ। घंटों तक हुई वार्ता के उपरांत मुआवजे का मसौदा तय होने के बाद लगभग 7 घंटे बाद सड़क जाम हटा। डीएसपी ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। मौके पर बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष,एसएचओ फिरोज आलम, एसआई पुलिस चौधरी,एएसआई रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि मृतक मोहिउद्दीननगर के मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम (58 ) दैनिक मजदूरी कर अपने दस सदस्यीय परिवार का किसी तरह भरण पोषण करता था। उनकी मौत के बाद परिवार पर भरण पोषण का संकट व्याप्त हो गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियर गांव के कतिपय लोग स्व. सखी चंद्र राम के पुत्र रमेश राम की शादी विद्यापतिधाम मंदिर में संपन्न करवा कर ऑटो पर सवार हो वापस लौट रहे थे। इस दौरान मुख्य सड़क के वृंदावन गांव के पास आर.के. कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक प्वाइंट के पास सामने से कंस्ट्रक्शन कंपनी का ट्रैक्टर ने ऑटो को कुचल दिया। इससे ऑटो सवार सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों में सरस्वती देवी,अजय राम,राधा देवी,माला देवी,सीता राम व एक पांच वर्ष का बच्चा शामिल था। इन सबका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी में कार्यरत अधिकतर कर्मी शराब का सेवन से धुत रहते हैं। उधर घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके की नजाकत भांप ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
पुलिस के कब्जे में हत्यारोपी ट्रैक्टर प्राथमिकी में बताया गया
विद्यापतिनगर । सड़क हादसे की घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जो तथाकथित तौर पर अक्रोशितों को हजम नहीं हो पा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारोपी ट्रैक्टर को कानून से बचाने के लिए पुलिस के मुताबिक प्राथमिकी का आवेदन लिखवाया गया है। प्राथमिकी में आरोपी ट्रैक्टर को अज्ञात बताया गया है। जिसके ठोकर से घटना होने की बात कही गई है। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर का अता-पता नहीं होने की जानकारी दी गई है। इसे लेकर सवालों का सैलाब फिजा में उमड़ घुमड़ रहा है। मौके वारदात पर आरोपी ट्रैक्टर को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले किया था। जहां भारी मशक्कत बाद पुलिस ने आग की लपटों पर काबू कर ट्रैक्टर व दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लिया था। फिर आरोपी ट्रैक्टर अज्ञात कैसे हुआ ? यह सवाल लोगों के जेहन से निकल नहीं पा रहा है। लोग पुलिसिया कार्रवाई पर आश्चर्यचकित हैं।