Friday, January 10, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;एसएच 88 के मोख्तियारपुर में दो बाइक की टक्कर में दादा की हुई दर्दनाक मौत,सड़क जाम

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एसएच 88 मोख्तियारपुर मध्य विद्यालय के पास गुरुवार कि दोपहर दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर में दादा की मौके घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही बाइक चला रहे पोता गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

 

मृतक की पहचान मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी कपलेश्वर महतो के रूप में किया गया है,वही घायल की पहचान मृतक के पोता चंचल महतो के पुत्र राजू कुमार के रूप में किया गया है.वही आक्रोशित ग्रामीणों ने मोख्तियारपुर मध्य विद्यालय के पास एसएच 88 सड़क को जाम कर दिया।ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है.पुलिस प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई करवाई नहीं करती. साथ ही विद्यालय के पास ब्रेकर कि व्यवस्था नहीं होने के कारण बड़ी घटना घटने कि भी आशंका लोगों ने जताते हुए ब्रेकर कि माँग प्रशासन से किया.

 

घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस दारोगा रंजीत कुमार सिंह और मनोज कुमार ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर लगभग दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त करा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.

 

बताया जाता है कि मृतक कालेश्वर महतो अपने पोता राजू कुमार के साथ बाइक से दलसिंहसराय एक निजी अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बुलेट सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया.दो बाइक की टक्कर ने कपेश्वर महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!