Saturday, January 11, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;अंगारघाट मे झड़प के बाद हथियार लहराने का वीडियो वायरल, केस

दलसिंहसराय।उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोमवार को एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने हाथ में देसी कट्टा लेकर किसी व्यक्ति के दरवाजे पर जाकर, उसके शरीर में आग लगाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

 

 

हालांकि इस दौरान उस बुजुर्ग व्यक्ति के पास खड़ा कोई युवक चुपके से वीडियो बना लेता है और उसे वायरल भी कर देता है। जब वायरल हो रहे इस विडियो के बारे में जानकारी ली गयी तो, सूचना मिली कि वायरल हो रहा यह वीडियो उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा यह बुजुर्ग व्यक्ति, पूर्व सरपंच बताया जा रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दो दिन पहले किसी निजी तालाब से मछली निकाले जाने के मामले को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी थी। इसके बाद प्रथम गुट के एक बुजुर्ग अपने हाथों में देसी कट्टा लिए धमका रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!