Friday, January 24, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:गढ़सीसई पंचवटी चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत,लोगों ने किया सड़क जाम 

दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सीसई पंचवटी चौक के समीप सोमवार की देर शाम ससुराल से लौट रहे एक साइकिल सवार युवक की मौत अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार की सुबह से ही मुआवजे की मांग को लेकर पंचवटी चौक को पूरी तरह जाम कर दिया है।

 

 

जिससे इस पथ पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित हैं। मृतक गढ़सीसई पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 (कचहरी टोल) निवासी गौरी दास का पुत्र अमरजीत दास (30 वर्ष) अपने ससुराल मयारी से रात्रि करीब 10 बजे साइकिल से घर लौट रहा था।

 

इसी दौरान पंचवटी चौक से करीब 10 मीटर पीछे डायवर्सन के निकट अज्ञात वाहन द्वारा उसे ठोकर मार दी गई। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने तथा जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!