Saturday, December 21, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:डायट की टीम ने रामपुर जलालपुर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविधालय का किया निरीक्षण

दलसिंहसराय।उत्तर प्रदेश के सेंटर आफ एक्सीलेंस डायट की टीम ने मंगलवार को रामपुर जलालपुर में स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय का निरीक्षण किया. टीम में शामिल आगरा डायट के प्रवक्ता डा मनोज कुमार वार्ष्णेय, बाराबंकी डायट के प्रवक्ता आनंद कुमार यादव, कुशीनगर डायट के प्रवक्ता शिवनाथ चक्रवर्ती के साथ बिहार मंत्रा के विशाल पांडेय और उत्तर प्रदेश मंत्रा के अश्विनी छीमवाल ने महाविद्यालय के अधारपुर सुविधाओ और शैक्षणिक गतिविधि का निरीक्षण किया.

 

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार , वरीय व्यख्यता अर्चना कुमारी, व्यख्याता मनीषा कुमारी, मीरा पाल, राम नगीना रजक, इफ्तेखार इमाम, गोपाल कृष्णा, मनीष कुमार और राजकुमार से शैक्षणिक गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने ने महाविद्यालय में चल रही गतिविधि सराहना किए.वही टीम के सदस्यों ने कुशुमवती कन्या मध्य विद्यालय और मध्य विद्यालय दलसिंहसराय का भ्रमण करते हुए वहा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा और राम अनुराग झा ने टीम का स्वागत किए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!